Home Business दो दिनों की गिरावट के बाद सोना, चांदी फिर महंगा

दो दिनों की गिरावट के बाद सोना, चांदी फिर महंगा

0
दो दिनों की गिरावट के बाद सोना, चांदी फिर महंगा

दो दिनों की गिरावट के बाद सोना और चांदी  की कीमतों में एक बार फिर तेजी है. शुक्रवार को MCX पर सोने का दिसंबर वायदा 418 रुपये चढ़कर 50,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि दिन के ऊपरी स्तरों से ये 170 रुपये नीचे ही बंद हुआ है. गुरुवार को सोना 50282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि सोना अपने उच्चतम स्तर से अब भी करीब 6000 रुपये सस्ता है.

चांदी की बात करें तो शुक्रवार को इसमें जोरदार तेजी रही. चांदी का दिसंबर वायदा 748 रुपये चढ़कर 60920 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ है. हांलाकि इंट्रा डे में चांदी का भाव 61326 रुपये तक भी पहुंचा था.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जानकारी दी कि खरीदारी बढ़ने से चांदी की कीमत भी 1,623 रुपये उछली. इसका भाव 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,873 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया, जबकि चांदी 23.32 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही.

इस वजह से चढ़ा सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में गिरावट और अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज में देरी के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here