Home Coronavirus दिल्ली में कोरोना से लगातार 10वें दिन नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 32 नए मामले

दिल्ली में कोरोना से लगातार 10वें दिन नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 32 नए मामले

0
दिल्ली में कोरोना से लगातार 10वें दिन नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 32 नए मामले

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस से लगातार 10वें दिन एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,085 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो इस दौरान 32 केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 366 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 107 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 26,041 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,78,786 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,99,620 हुई, जो 191 दिन में सबसे कम संख्या है. संक्रमण से 276 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,47,194 हो गई. देश में अभी 2,99,620 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.89 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 3,856 की कमी दर्ज की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here