Home Business 6 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसला रुपया, 76 पैसे टूटकर 74.08 के स्तर

6 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसला रुपया, 76 पैसे टूटकर 74.08 के स्तर

0
6 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसला रुपया, 76 पैसे टूटकर 74.08 के स्तर

यूएस फेड की तरफ से 2023 में दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत के बीच भारतीय इक्विटी बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। इसके साथ ही डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज के कारोबारी सत्र में 6 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 76 पैसे कमजोर होकर  73.32 मुकाबले 74.08 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 35 पैसे कमजोरी के साथ 73.67 के स्तर पर खुला था। बता दें कि 16 जून को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.32 केस स्तर पर सपाट बंद हुआ था। जबकि 15 जून को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.31 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

अनुमान के ही मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन अब  2024 की बजाय 2023 तक दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए है। महंगाई का लक्ष्य भी बढ़ाकर 3.4 परसेंट कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here