Home Chamber of Indian Trade & Industry चीनी समान के विरोध में चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने खोला मोर्चा, कनॉट प्लेस में किया प्रदर्शन

चीनी समान के विरोध में चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने खोला मोर्चा, कनॉट प्लेस में किया प्रदर्शन

0
चीनी समान के विरोध में चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने खोला मोर्चा, कनॉट प्लेस में किया प्रदर्शन

नई दिल्ली:चीन के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के सदस्य भी शामिल हो गए हैं. हाथों में चीनी सामान के बहिष्कार के पोस्टर लिए और टीशर्ट पहने सभी सदस्यों ने शुक्रवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस  पर विरोध प्रदर्शन किया..

व्यापारियों का कहना है कि इस बार दीवाली पर चीन से कोई सामान आयात ना करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दीवाली पर चीन से सामान आयात करने के लिए जुलाई में ही आर्डर दे दिए जाते हैं. इसलिए हम अभी से ये संदेश देना चाहते हैं कि इस बार दीवाली पर चीन से कोई सामान आयात न हो. उन्होंने बताया कि दीवाली के समय सिर्फ दिल्ली में ही चीन से दस हजार करोड़ का सामान आता है और देश भर में करीब 1 लाख करोड़ का आयात होता है.

ये पैसा हम अपने देश मे लगाना चाहते हैं. हम पूरी तरह से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे. हालांकि पिछले साल खरीदा गया समान और जो पहले से ही खरीदा जा चुका है उसको हम बेचेंगे क्योंकि देश का पैसा लगा है इसमे लेकिन इसी क्षण से कोई भी नया आर्डर चीन को नही दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here