Saturday, February 8, 2025
HomeDelhiकोरोना के बीच नए साल पर नाइट कर्फ्यू से लेकर भीड़ पर...

कोरोना के बीच नए साल पर नाइट कर्फ्यू से लेकर भीड़ पर बैन तक, राज्यों ने उठाए ये बड़े कदम

Date:

Related stories

Global Access to Sensex: Futures & Options Contracts Launched on India Inx at GIFT City

In a significant step for India's financial market, Gujarat...

Bizzopp Expo and Business Awards 2025: A Premier Networking Event in New Delhi

The Bizzopp Expo and Business Awards 2025 was successfully...

Actor Aparna Vinod Announces Divorce, Calls Marriage ‘Emotionally Draining’

Malayalam Actor Aparna Vinod Confirms DivorcePopular Malayalam actor Aparna...

The Chola Dynasty: Temples, Treasures, and Global Trade

The Chola Dynasty, one of the most powerful empires...
spot_imgspot_img

कोरोनावायरस से फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 को एक साल बीत चुका है, लेकिन पूरी दुनिया अभी भी इसके चपेट में है. अब हम 2020 के बाद 2021 में प्रवेश कर रहे हैं. भारत में कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट आई है, लेकिन यूके में मिले म्यूटेंट कोरोना के स्ट्रेन के बाद भारत में चिंता बढ़ गई है. देश में इस स्ट्रेन के साथ 20 से ज्यादा मरीज भी मिल चुके हैं, ऐसे में नए साल के जश्न को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हैं. कई राज्यों में नए साल के सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए नाइट कर्फ्यू से लेकर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर बैन लगाया गया है. देश के अधिकतर राज्यों ने कोरोनावायरस को देखते हुए गाइ़डलाइंस जारी की हैं.

  • दिल्ली में गुरुवार को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने घोषणा की है कि ’31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक किसी भी नए साल के जश्न, भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम या फिर सार्वजनिक जगहों पर भीड़ इकट्ठा करने की अनुमति नहीं है.’ हालांकि, इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर कोई पाबंदी नहीं है.
  • इसी अवधि के लिए मुंबई में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. बड़ी भीड़ इकट्ठा करने पर बैन है, लेकिन लोग अपने दोस्तों, परिवार, संबंधियों से मिलने जा सकते हैं. वहीं सार्वजनिक जगहों पर चार से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. मुंबई पुलिस ने कहा है कि फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी. वहीं इस दिन ड्रोन्स से निगरानी की जाएगी.
  • बेंगलुरु में पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि यहां गुरुवार दोपहर से ही भीड़भाड़ करने पर पाबंदी है.
  • चेन्नई में भी बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठे होने पर बैन है, खासकर बीच और सड़कों पर. मरीना बीच, एलियट्स बीच जैसे पॉपुलर स्पॉट्स को बंद कर दिया गया है. होटल और बार भी रात 10 बजे तक बंद हो जाएंगे. होटलों को विजिटर्स की पूरी डिटेल्स लेने को कहा गया है. पुडुचेरी ने बीचेज़ पर नियमित कानूनों के तहत सेलिब्रेशन को इजाज़त दी है.
  • चेन्नई में म्यूटेंट स्ट्रेन का एक मरीज मिला है. इसके अलावा बुधवार को राज्य में कोविड के कुल 945 नए केस दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ राज्य में कुल एक्टिव मरीज 8,615 हो गए हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने 10,000 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की है, ताकि प्रतिबंधों का उल्लंघन न हो.
  • बंगाल ने अनुशासित और शांतिपूर्ण जश्न की इजाज़त दी है और कहा है कि नाइट कर्फ्यू जैसे कठोर कदम उठाने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है. राज्य के मुख्य सचिव ने कहा कि ‘नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाने की जरूरत नहीं है, लेकिन नए साल के सेलिब्रेशन के लिए सावधानी से बीच का रास्ता अपना रहे हैं.’
  • चंडीगढ़ में भी कोई विशेष प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं. यहां पर डीजीपी ने कहा है कि नाइट कर्फ्यू की जरूरत नहीं है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल्स के पालन और होटलों के ओपनिंग और क्लोजिंग नियमों के पालन को ध्यान में रखना होगा.
  • पंजाब में नाइट कर्फ्यू रहेगा. यहां हर शहर में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा, जिसे 1 जनवरी के बाद हटा लिया जाएगा. होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल वगैरह रात साढ़े नौ बजे बंद हो जाएंगे.
  • सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को सेलिब्रेशन को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाने को कहा था. एक केंद्रीय अधिकारी ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा था कि यूरोप और अमेरिका में बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें अभी भी प्रोटोकॉल्स और गाइ़डलाइंस का पालन करते रहना है.

Subscribe

- Never miss a story with notifications

- Gain full access to our premium content

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here