Home Stock Market ग्लोबल मार्केट में तेजी के चलते बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 15,000 के ऊपर

ग्लोबल मार्केट में तेजी के चलते बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 15,000 के ऊपर

0
ग्लोबल मार्केट में तेजी के चलते बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, निफ्टी 15,000 के ऊपर

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार यानी 8 मार्च, 2021 को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं. प्री-ओपनिंग के ट्रेडिंग सेशन को ही देखकर इसका अंदाजा लगाया जा रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी मार्केट ओपन होने के साथ 15,000 के लेवल के ऊपर होल्ड कर रहा है. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 50,000 के लेवल के ऊपर है. दोनों ही इंडेक्स सेंटीमेंटल लेवल के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.

09:16 पर सेंसेक्स में 282.54 अंकों या 0.56% की बढ़त के साथ 50,687.86 के लेवल पर खुला और निफ्टी 77.90 अंकों यानी 0.52 फीसदी की उछाल के साथ 15,016.00 के लेवल पर खुला है. लगभग 1201 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयर हरे निशान में खुले हैं.

इस हफ्ते बाजार की दिशा लॉन्ग टर्म में अमेरिकी बांड पर यील्ड, कच्चे तेल की कीमतों और वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी, ऐसा विश्लेषकों की राय है. इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू निवेशकों के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव और कोरोना वायरस से जुड़े घटनाक्रम भी बाजार को दिशा देंगे.

विश्लेषकों का कहना है कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह घरेलू संकेतकों मसलन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति, थोक मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) पर रहेगी. ब्रेंट कच्चे तेल के दामों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी भारतीय बाजारों की दृष्टि से एक ओर जोखिम है.

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 प्रतिशत के लाभ में रहा था. आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 440 अंक टूट गया था, वहीं निफ्टी भी 15,000 अंक के सेंटीमेंटल लेवल से नीचे आकर बंद हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here