Home Weather UP में अभी एक हफ्ते तक बरसात के आसार नहीं

UP में अभी एक हफ्ते तक बरसात के आसार नहीं

0
UP में अभी एक हफ्ते तक बरसात के आसार नहीं

यूपी के अधिकांश इलाकों में मानसून की चाल कमजोर पड़ गई है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अगले एक हफ्ते तक बरसात के आसार नहीं हैं. यूपी के ज्यादातर इलाके इस वक्त भीषण गर्मी और उमस झेल रहे हैं.लखनऊ मे मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिमी मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है. अगले एक हफ्ते तक बारिश की उम्मीद धूमिल पड़ गई है. इस बार यूपी में मानसून समय से पहले पहुंचा था, मगर यह ज्यादा समय तक टिका नहीं रह सका. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में भी भीषण गर्मी  पड़ रही है.

गुप्ता के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक यूपी के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश होने की ही संभावना है, लेकिन तेज बारिश के लिए इंतजार करना होगा. हवा में नमी की वजह से अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में उमस भरी गर्मी पड़ेगी. मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में इक्का-दुक्का स्थानों पर हल्की बारिश हुई या गरज चमक के साथ छींटे पड़ीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here