Home Weather दिल्ली का इंतजार बाकी, अगले 5 दिन के मौसम का हाल : Monsoon Update

दिल्ली का इंतजार बाकी, अगले 5 दिन के मौसम का हाल : Monsoon Update

0
दिल्ली का इंतजार बाकी, अगले 5 दिन के मौसम का हाल : Monsoon Update

बिहार-यूपी में जहां झमाझम बारिश के साथ मॉनसून (Monsoon) मेहरबान है, वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मॉनसून के लिए अभी एक हफ्ते का वेट करना पड़ेगा. इस बीच मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के पूर्वी हिस्सों और पूर्वोत्तर इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक इन राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश हो सकती है जिसकी वजब पश्चिमी विक्षोभ को बताया गया है.

वहीं स्काइमेट के मुताबिक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में एक या दो दिन तक भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, कोंकण और गोवा और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.

IMD के मुताबिक फिलहाल 7 दिन तक दिल्ली और राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 26 जून के आसपास हल्की बारिश होने का अनुमान है, लेकिन इस क्षेत्र को अभी मानसूनी बारिश का इंतजार करना होगा. आमतौर पर यहां मानसून 27 जून तक पहुंच जाता है वहीं आठ जुलाई तक पूरे देश में आ जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here