Home Coronavirus UAE ने 24 अगस्त तक IndiGo की फ्लाइट्स पर रोक लगाई

UAE ने 24 अगस्त तक IndiGo की फ्लाइट्स पर रोक लगाई

0
UAE ने 24 अगस्त तक IndiGo की फ्लाइट्स पर रोक लगाई

UAE ने एक हफ्ते के लिए IndiGo की फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। 24 अगस्त तक IndiGo की कोई भी फ्लाइट UAE नहीं जाएगी। IndiGo ने भी इस खबर पर सहमति जताई है। IndiGo ने बताया कि ऑपरेशनल इश्यू के कारण 24 अगस्त तक उसकी कोई भी फ्लाइट UAE नहीं जाएगी।

 

IndiGo ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा, “हमने अपने सभी पैसेंजर को इसकी जानकारी दे दी है। हम दूसरी फ्लाइट्स में उनकी सीट एडजस्ट करने या उनका पैसा लौटाने की पूरी कोशिश करेंगे।”

 

UAE सरकार के नए हेल्थ गाइडलाइंस के मुताबिक, प्लेन में बैठने से 6 घंटे पहले हर पैसेंजर के पास RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी है। इसके साथ ही भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, नाइजीरिया और उगांडा से आने वाले हर यात्री के लिए कोरोनावायरस का टेस्ट करवाना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here