Home Market गोल्ड कारोबार में आई तेजी, आज ये रही कीमत

गोल्ड कारोबार में आई तेजी, आज ये रही कीमत

0
गोल्ड कारोबार में आई तेजी, आज ये रही कीमत

आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा लगातार 0.11 फसदी ऊपर 48,476 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 71,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कल सोना 0.2 फीसदी गिरा था और चांदी 0.8 फीसदी लुढ़की।

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत

मजबूत अमेरिकी डॉलर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चार सप्ताह के करीब था। हाजिर सोना 0.2 फीसदी नीचे 1,855.12 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 27.62 डॉलर प्रति औंस पर थी।

फेडरल रिजर्व नीति की बैठक से पहले निवेशक सतर्क हैं। डॉलर इंडेक्स अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले करीब एक माह के उच्च स्तर पर था।

एमसीएक्स पर अगस्त गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 48,488 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा है। वहीं जुलाई का चांदी वायदा 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 71,535 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास नजर आ रहा है।

यूएस फेड रिजर्व की मीटिंग के नतीजों के पहले बुधवार को सोने और चांदी गोता लगाते दिखे। अंतराष्ट्रीय बाजार में भी इन दोनों कीमती धातुओं में गिरावट देखने को मिल रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गोल्ड अगस्त फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 1856.40 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर जुलाई फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 27.69 डॉलर प्रति औंस पर सेटल हुआ है। घरेलू बाजार में भी कल ये कमजोरी के साथ सेटल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here